
*अमरपाटन -* आगामी लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु ताला थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल नारायण बंजारे पुलिस चौकी प्रभारी मुकुन्दपुर एस.एस.दीपांकर ने मेघालय आईआरबी बटालियन के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुन्दपुर, धोबहट,आमिन जमुना मुडवार, कोंतर ,लालितपुर सहित गांवों में फ्लैग मार्च कर लिया जायजा,ग्रामीणों से संवाद कर आगामी 26 अप्रैल को भय मुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की।