A2Z सभी खबर सभी जिले कीहरियाणा

कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाला : डॉ. कमल गुप्ता

भाजपा के घोषणापत्र को जनता के लिए व जनता का बनाया बताया मंत्री ने-

हिसार। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कांग्रेस के घोषणापत्र को तुष्टिकरण का प्रतीक बताया है। उन्होेंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने शासनकाल में देश को जाति व वर्ग में बांटने का काम किया। दूसरी तरफ भाजपा के घोषणापत्र में हर वर्ग के उत्थान का संकल्प लिया गया और यह घोषणापत्र जनता द्वारा, जनता के लिए बनाया गया घोषणापत्र है।

डॉ. कमल गुप्ता भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान वे कांग्रेस के घोषणापत्र पर जमकर बरसे और कहा कि कांग्रेस ने सदा ऐसा ही किया है। देश को जाति, धर्म, सम्प्रदाय व क्षेत्रवाद के नाम पर बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी है परंतु अब देश की जनता ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस ने तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया और भविष्य में उसके क्या इरादे हैं, ये कांग्रेस के घोषणापत्र में साफ झलक रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज अब मंदिरों में भी जा रहे हैं और घोषणापत्र के माध्यम से चुटकियों में गरीबी दूर करने का वादा कर रहे हैं लेकिन गरीबी दूर करने का वादा उनकी दादी ने किया था, वो तो ऐसा कर नहीं पाई, अब क्या ये युवराज अपनी दादी से बड़ा नेता है जो गरीबी को चुटकियों में दूर कर देगा।
डॉ. कमल गुप्ता ने भाजपा घोषणापत्र को हर वर्ग का हितैषी व हर वर्ग का उत्थान करने वाला बताया। उन्होंने यह कहा कि यह घोषणापत्र जनता से लिए गए सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। ऐसे में यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भाजपा का घोषणापत्र जनता ने जनता के लिए तैयार किया है। उन्होंने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में अभूतपूर्व तरक्की की है। किसान, मजदूर, युवा व ग्रामीण महिला सहित हर वर्ग के हित में योजनाएं लागू की है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से छुटकारा दिलवाया वहीं फसल बीमा योजना लागू करके किसान वर्ग को नुकसान से बचाया। यही नहीं, सोयल हेल्थ कार्ड लागू करके किसानों की जमीनों का स्वास्थ्य जांचने का अभूतपूर्व योजना भी सरकार ने लागू की। इसके अलावा धारा 370 समाप्त करने, जम्मू में लाल चौक पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करना व आतंकवाद पर रोक लगाकर भी इस सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। भगवान राम मंदिर का निर्माण, जिसकी देशवासी वर्षों से बाट जोह रहे थे, वह भी मोदी सरकार के शासनकाल में पूरा हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार के विरोध बारे पूछे गए एक सवाल के जवाब में डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखना सभी का अधिकार है। भाजपा उम्मीदवार अपनी बात रखने के लिए गांवोें में जा रहे हैं और गांव वाले अपनी बात रख रहे हैं लेकिन विरोध लोकतांत्रिक व शांतिपूर्वक होना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंहामंत्री अशोक सैनी, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, मंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला व जिला सह कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!