
जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बण्डा के अन्तर्गत आने वाला गांव नारायणपुर में गेहूं की फसल काट रही कंबाइन से लगी आग से हजारों एकड़ गेहूं की तूडी जल गई और कई सारे पालतू पशुओं की भी आग से जल कर मौत हो गई
आग लगने का कारण गेहूं काट रही कंबाइन के सिलेंसर में बहुत ही अधिक मात्रा में जमा कार्वन बताया जा रहा है जिस कारण से कंबाइन के सिलेंसर से आग की एक चिंगारी निकली जो गेहूं की सूखी तूडी पर जा गिरी कंबाइन के पास इकठ्ठे लोगों के सामने देखते देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया जो लगभग 9 किलोमीटर दूर महोलिया अनाज मंडी के पास बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया