A2Z सभी खबर सभी जिले कीङीङवाणा-कुचामन
जन जन की आस्था का केंद्र…. बरवाली बालाजी मंदिर
सालो से चलती आई परंपरा को निभाया राजपूत समाज ने

जिले के मकराना उपखंड के निकटवर्ती ग्राम बरवाली में सालो से चलती आ रही परंपरा के तहत स्थानीय राजपूत समाज द्वारा बाबा को रोट का भोग लगाया गया।
यह रोट गाँव के समस्त राजपूत समाज के लोगों द्वारा अपने घर से लाये गये अनाज से मंदिर परिसर में बनाकर तैयार किया गया। यह कार्यक्रम प्रति वर्ष बैशाख मास की कृष्ण पक्ष के 15 दोनों में आने वाले मंगलवार या शनिवार को आयोजित किया जाता है I इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार दोपहर में महा मङलेश्वर रघुवर दास महाराज बालाजी धाम बरवाली द्वारा बालाजी की विशेष पूजा अर्चना के बाद ज्योत कर आरती की गई। कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित श्रद्धालूओ को रोट की प्रसाद का वितरण किया गया।