A2Z सभी खबर सभी जिले की

झामुमो युवा मोर्चा धनबाद जिला कमेटी विस्तार को लेकर पूर्वी टुंडी में बैठक

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,(अखंड भारत न्यूज़)

धनबाद। झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद जिला कमेटी के विस्तार को लेकर शुक्रवार, 29 अगस्त को पूर्वी टुंडी में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने की एवं संचालन युवा मोर्चा जिला सचिव शंकर महतो और संगठन सचिव संदीप हासदा ने की । इसमें संगठन के अन्य वरीय नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने कहा कि “पूर्वी टुंडी के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जबर्दस्त आपसी सामंजस्य देखने को मिला है। यहां के कार्यकर्ताओं ने कभी पद के लिए नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता दिखाई है। यह प्रशंसा योग्य है।”

उन्होंने बताया कि संगठन विस्तार के तहत गुरुवार को बाघमारा में बैठक संपन्न हुई थी और अब पूर्वी टुंडी में कार्यकर्ताओं को संगठित किया गया है। उनका कहना था कि “धनबाद जिले के सभी 10 प्रखंडों में युवा मोर्चा का विस्तार जोरशोर से किया जा रहा है।”

सूरज महतो ने अपने संबोधन में कहा कि “जिस सपनों और परिकल्पना के तहत झारखंड राज्य बना था, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। सरकार अपनी है, पूरा झारखंड अपना है। अब युवाओं को सशक्त होकर अपने हक और अधिकार के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को और मजबूत बनाना होगा और विकास की नई दिशा तय करनी होगी।”

बैठक में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन को प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत करने का संकल्प

लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!