
सिद्धार्थ नगर।इटवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 397 प्राथमिक विद्यालय कटरिया बाबू पर एक युवक की ओर से मतदान करते समय वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ के अंदर मतदान करते समय वोटिंग मशीन का फोटो खींचने तथा वीडियो बनाने पर रोक लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी छुपे मोबाइल ले जाकर बूथ के अंदर फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर देते हैं। इटवा तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटरिया बाबू पर एक युवक की ओर से मतदान करते समय बूथ के अंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी मिलते ही कायज़्वाही का निर्देश एसडीएम को दी गई। वहां के पीठासीन अधिकारी की लिखित सूचना पर त्रिलोकपुर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिलोकपुर चंदन कुमार ने बताया कि उक्त बूथ के पीठासीन अधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया गया है।