
रीवा से बङी खबर शुक्रवार को रीवा के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत विहान अस्पताल में युवक की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया , बताया गया कि मरीज अनुराग पांडेय पिता ओम प्रकाश पांडेय को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने सही से इलाज नहीं किया और मरीज की मौत हो गई, मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया, और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात परिवार के द्वारा की गई है ,मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती जिससे मरीज की मौत हो गई। वहीं,डयूटी पर तैनात डॉक्टर व अन्य कर्मियों ने बताया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई।