बेगूसराय मंझौल सियुरीपुल में पांच महीने का बच्चा टेम्पु से फेंकाया परिजनों में चीक

बेगूसराय मंझौल सियुरीपुल में पांच महीने का बच्चा टेम्पु से फेंकाया परिजनों में चीक, बिहार बेगूसराय, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र सकरबासा पंचायत वार्ड पांच राज कुमार यादव के पत्नी अपनी दो बच्चे को बेगूसराय डाक्टर के पास इलाज कराने गए लौटने के क्रम में बेगूसराय रोसड़ा एस एच 55 मंझौल सियुरीपुल बुड्ढी गंडक नदी के पास अचानक टेंपु जम्फ मारा जिससे मां के गोद से पांच महीने का बालक उछला और जाकर पुल से नीचे नदी में समा गया। मां ने काफी चीकने रोने लगी आते जाते राहगीरों से पुल पर जाम लगा। सुचना मिलते ही मंझौल थाना प्रभारी रिशा राय व चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी विवेक भारतीय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर 112 डायल की गाड़ी पहुंचे काफी खोजबीन किया गया लेकिन गहरे पानी में जाने से बच्चे का कोई अता-पता नहीं हो सका।इधर परिजनों का रोड रो कर बुरा हाल हो गया है।इस घटना से पुरे पंचायत में ग़म का माहौल बन गया। आपको बता दें कि राज कुमार यादव के पंद्रह वर्षों के बाद पुत्र प्राप्ति हुआ था। काफी तपस्या इलाज के बाद मां को पुत्र मिला लेकिन छलभर में मां के आंचल से बच्चे फेंका गया। लोगों ने बताया कि टेम्पु हाईस्पीड था पुल पर जम्फ लगता है। पीड़ित महिला ने बताईं ईलाज कराकर घर वापस जा रही थी। इस दुखद घटना से पुरे पंचायत के लोग मरमाराहत है तथा परिजनों को उचित मुआवजा देने का मांग स्थानीय प्रशासन से किया। महावीर यादव दिलीप यादव ब्रजनंदन यादव पप्पू यादव वकील यादव अरुण साह विनोद रजक सहित सैकड़ों ग्रामीण ने इस घटना पर चिंता जताई। चेरिया बरियारपुर से अरुण साह की रिपोर्ट