
*लखीमपुर खीरी में मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत*
बेहजम खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के गोला कस्ता मार्ग पर गुलौला गांव के ठीक सामने भयानक एक्सीडेंट में पति-पत्नी बच्चे समेत तीन की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार मरने वाले तीनो लोग गौरैया कलां सदर कोतवाली सीतापुर के बताए जा रहे हैं जिनका नाम रामगुनी 55 वर्ष, पंकज 45 वर्ष, सानू 13 वर्ष है, तीनों लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भुपतिपुर गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जहां किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने में तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जिसकी जानकारी नीमगांव थाना पुलिस को मिली। थाना प्रभारी श्रद्धा सिंह व मितौली क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मेंरा आप से अनुरोध है कि रोड पर संभल कर चलेें