
दलित युवक का अपहरण व हत्या में पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही , धरना पर बैठे परिजन
अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके में दलित युवक का अपहरण कर हत्या की घटना को कई दिन गुजर गए । आरोपी है पुलिस हत्यारो को गिरफ्तार नही कर रही । पुलिस की कार्यशैली से नाराज मृतक के परिजन सोमवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए । धरने में आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने भी साथ दिया । परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो तब तक धरना जारी रहेगा । बता दें कि पिछले महीने मृतक का बाइक टकराने को लेकर दबंगो से विवाद हो गया था । बाद में समझौता गया था । लेकिन इसी दौरान दबंगो ने मृतक अरुण को जान से मारने व लाश न मिलने की धमकी दी थी । देखना होगा कि पुलिस घटना का कब तक खुलासा कर पाती है ।