
*अवैध आक्रमण पर ना तो कोई बुलडोजर चला और ना ही हुई कोई कानूनी कार्यवाही*
*समकक्षीय कर्मचारी होने के नाते क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा उड़ाई जा रही है तहसीलदार के आदेश की खिल्ली*
अंबेडकर नगर
मामला भीटी तहसील अंतर्गत ग्राम सभा लोहझरा में इसी गांव के निवासी दुर्गा प्रसाद सिंह जो कि लेखपाल पद पर कार्यरत हैं इनके द्वारा गाटा नंबर 291 दो कि जो की सरकारी अभिलेखों में खलिहान के नाम से अंकित है इनके द्वारा खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए शौचालय एवं शौचालय के टैंक का अवैध निर्माण किया गया है जिस पर भीटी तहसील प्रशासन द्वारा भीटी तहसीलदार के न्यायालय द्वारा 14/11/2823 को आदेश हुआ कि राजस्व ग्राम लोहझरा परगना मिझौडा तहसील भीटी जनपद अम्बेडकरनगर स्थित गाटा सं0 291 मि/0.001 हे0 खलिहान भूमि से प्रतिवादी दुर्गा प्रसाद सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम लोहझरा परगना मिझौडा तहसील भीटी जिला अम्बेडकरनगर का अबैध कब्जा पाये जाने के कारण अतिक्रमणी को बेदखल किया जाता है तथा दोष पूर्ण अध्यासन/अतिक्रमण के लिए रू0-825 (आठ सौ पच्चीस रूपये मात्र) की क्षतिपूर्ति एवं निष्पादन व्यय 100 (एक सौ रूपये मात्र) कुल मु0 925 (नी सी पच्चीस रूपये मात्र) आरोपित किया जाता है। वसूली एवं वेदखली हेतु अधिपत्र जारी किया गया। वा०वा० न० वसूली की कार्यवाही कराकर एवं राजस्व निरीक्षक वेदखली की कार्यवाही कराकर इस न्यायालय को अवगत कराये। आदेश की एक प्रति वसूली एवं बेदखली हेतु वा० वा०न० व राजस्व निरीक्षक को प्रेषित हों। बाद निष्पादन पत्रावली दाखिल दफ्तर हों यह आदेश तहसीलदार के न्यायालय से किया गया। परंतु तहसीलदार के आदेश की अवहेलना की गई। आदेश का पालन न करने पर कोई कार्रवाई बनती है या फिर विभागीय कर्मचारी होने के नाते लेखपाल के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को बेबुनियाद साबित किया जाएगा। फीलहाल यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है।
सूत्रों की माने तो लेखपाल दुर्गा प्रसाद सिंह जो की एक अव्वलदर्जे के पूरे जनपद में भूमाफियाओं के साथ मिलकर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करवाना उसको कानूनी दावा पेश में फसना इनकी कार्यशैली में बेशुमार है।क्या लोहझरा ग्राम सभा में किए गए उनके अवैध कब्जे को तहसील और जिला प्रशासन हटवाने में कामयाब होगा या फिर सरकारी कर्मचारी होने के नाते उनके साथ-सहानुभूती की जाएगी। जहां एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश भर में भूमाफियाओं पर बुलडोजर बहुत जोर-शोर से चलाया जा रहा है क्या जिला प्रशासन के द्वारा इस भ्रष्ट लेखपाल द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने में जिला प्रशासन का बुलडोजर चलेगा या फिर मूक बधिर बनाकर सिर्फ तमाशाबीन बना रहेगा।