
चित्रकूट 5 अप्रैल 2024
थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने 11 किलो 620 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
आज दिनाँक 05.04.2024 को थाना कोतवाली कर्वी में नियुक्त उ0नि0 राहुल पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक गांजा तस्कर गांजा लेकर मऊ की तरफ जा रहा है । इस सूचना पर उ0नि0 राहुल पाण्डेय तथा उनकी टीम ने खोह रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र गया प्रसाद पटेल निवासी लवेद खण्डेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 11 किलो 620 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 237/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदशुदा गांजे के कीमत लगभग 01 लाख 40 हजार रुपये के करीब है ।
*बरामदगीः-*
11 किलो 620 ग्राम अवैध गांजा
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 राहुल पाण्डेय थाना कोतवाली कर्वी
2.उ0नि0 राजीव सिंह
3.आरक्षी नीतू द्विवेदी
4.आरक्षी राहुल देव
5.आरक्षी पवन राजपूत
6.आरक्षी बहोरन सिंह