A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

*ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण दल लहार द्वारा,आलमपुर में संचालित 5वी और 8वी बोर्ड परीक्षाओं का किया निरीक्षण* ➿➿➿➿➿➿➿➿ आज दिनांक 11 मार्च 2024 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित, 5वी और 8वी की बोर्ड परीक्षाओं को भयमुक्त वातावरण में नकल रहित,सफल संचालन के लिये विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल, जिसमे विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी लहार आर.के.बांगरे,खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और BAC अरविंद श्रीवास्तव द्वारा आलमपुर में संचालित बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण किया जिसमें परीक्षा केन्द्र, M/S सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर में कुल दर्ज परीक्षार्थी 444 जिसमे से 426 परीक्षार्थी उपस्थित और 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले एबम परीक्षा केन्द्र S.S.विद्या पीठ आलमपुर में कुल दर्ज 208 जिसमे से 194 परीक्षार्थी उपस्थित और 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले,इसी क्रम में परीक्षा केन्द्र शा.मा.विद्यालय महुआ में कुल दर्ज परिक्षार्थी 129, अनुपस्थित निरंक, शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, नकल प्रकरण निरंक रहा ,परीक्षा में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ, पीने के पानी, प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था सभी परीक्षा केन्द्रों पर देखने को मिली ,परीक्षा विधिवत एवं शांतिपूर्ण संचालित पाई गई, निरीक्षण दल प्रमुख विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार बांगरे जी द्वारा सभी परीक्षा केन्द्राध्यक्षो को निर्देशित किया,कि परीक्षा में किसी भी बाहरी एवं मीडिया कर्मी को परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति प्रशासन से नहीं है, सभी पर्यवेक्षक समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा को भय मुक्त वातावरण में नकल रहित सफल संचालित कराये।

*ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण दल लहार द्वारा,आलमपुर में संचालित 5वी और 8वी बोर्ड परीक्षाओं का किया निरीक्षण* ➿➿➿➿➿➿➿➿ आज दिनांक 11 मार्च 2024 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित, 5वी और 8वी की बोर्ड परीक्षाओं को भयमुक्त वातावरण में नकल रहित,सफल संचालन के लिये विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल, जिसमे विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी लहार आर.के.बांगरे,खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और BAC अरविंद श्रीवास्तव द्वारा आलमपुर में संचालित बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण किया जिसमें परीक्षा केन्द्र, M/S सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर में कुल दर्ज परीक्षार्थी 444 जिसमे से 426 परीक्षार्थी उपस्थित और 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले एबम परीक्षा केन्द्र S.S.विद्या पीठ आलमपुर में कुल दर्ज 208 जिसमे से 194 परीक्षार्थी उपस्थित और 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले,इसी क्रम में परीक्षा केन्द्र शा.मा.विद्यालय महुआ में कुल दर्ज परिक्षार्थी 129, अनुपस्थित निरंक, शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, नकल प्रकरण निरंक रहा ,परीक्षा में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ, पीने के पानी, प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था सभी परीक्षा केन्द्रों पर देखने को मिली ,परीक्षा विधिवत एवं शांतिपूर्ण संचालित पाई गई, निरीक्षण दल प्रमुख विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार बांगरे जी द्वारा सभी परीक्षा केन्द्राध्यक्षो को निर्देशित किया,कि परीक्षा में किसी भी बाहरी एवं मीडिया कर्मी को परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति प्रशासन से नहीं है, सभी पर्यवेक्षक समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा को भय मुक्त वातावरण में नकल रहित सफल संचालित कराये।

*ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण दल लहार द्वारा,आलमपुर में संचालित 5वी और 8वी बोर्ड परीक्षाओं का किया निरीक्षण*

➿➿➿➿➿➿➿➿

आज दिनांक 11 मार्च 2024 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित, 5वी और 8वी की बोर्ड परीक्षाओं को भयमुक्त वातावरण में नकल रहित,सफल संचालन के लिये विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल, जिसमे विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी लहार आर.के.बांगरे,खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और BAC अरविंद श्रीवास्तव द्वारा आलमपुर में संचालित बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण किया जिसमें परीक्षा केन्द्र, M/S सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर में कुल दर्ज परीक्षार्थी 444 जिसमे से 426 परीक्षार्थी उपस्थित और 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले एबम परीक्षा केन्द्र S.S.विद्या पीठ आलमपुर में कुल दर्ज 208 जिसमे से 194 परीक्षार्थी उपस्थित और 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले,इसी क्रम में परीक्षा केन्द्र शा.मा.विद्यालय महुआ में कुल दर्ज परिक्षार्थी 129, अनुपस्थित निरंक, शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, नकल प्रकरण निरंक रहा ,परीक्षा में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ, पीने के पानी, प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था सभी परीक्षा केन्द्रों पर देखने को मिली ,परीक्षा विधिवत एवं शांतिपूर्ण संचालित पाई गई, निरीक्षण दल प्रमुख विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार बांगरे जी द्वारा सभी परीक्षा केन्द्राध्यक्षो को निर्देशित किया,कि परीक्षा में किसी भी बाहरी एवं मीडिया कर्मी को परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति प्रशासन से नहीं है, सभी पर्यवेक्षक समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा को भय मुक्त वातावरण में नकल रहित सफल संचालित कराये

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!