A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश
कटनी ग्रामीण – बिजली का खंबा बीच रोड में गिरने से कैलवारा खुर्द बिरुहली मार्ग हुआ बंद।आधा दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति हुई बंद

जिला कटनी जनपद कटनी के ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के मुख्य मार्ग में अभी तेज आंधी तूफान के कारण बीच रोड में कैथा का पेड़ गिरने से बिजली की 11 kv लाइन खंबे के साथ गिर गया है जिस कारण आधा दर्जन गांव की बिजली अवरुद्ध हो गई।साथ ही बिरुहली मार्ग भी बंद हो गया है रास्ता भी जाम हो रहा है।कही कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान।