
कोतमा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगैहा टोला में लोगो को इस भीषण गर्मी में पनीः पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है यह के लोगो को अपने पीने तक के लिए पानी की दिक्कत हो रही है वही सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना सिर्फ रिकॉर्डों तक सीमित रह गई है ठेकेदारों के द्वार केवल खाना पूर्ति के लिए रिकॉर्ड में योजना चालू कर दिया गया है जहा केवल पाईप लगा दिया गया पर आज तक पानी के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई जिससे ग्राम वासियों को इस गर्मी में अपने पीने तक के लिए पानी को तरसना पड़ रहा है।