
भीलवाड़ा | संकट मोचन हनुमान मंदिर हेड पोस्ट ऑफिस के पास में आगामी एक जून शनिवार को नौतपा की गर्मी के बीच आमजन को शीतलता प्रदान करने के लिए करीब 10 हजार भक्तों को सुबह 9 बजे से सरस डेयरी की ठंडी छाछ निशुल्क पिलाई जाएगी। महंत बाबूगिरी के सानिध्य में भक्तों को पिलाई जाने वाली छाछ के लिए सरस डेयरी से करीब 5 हजार लीटर क्षमता का शीतल छाछ का टैंकर पहुंचेगा, जहां महंत के
सानिध्य में छाछ वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। भक्तों में ठंडी छाछ वितरण को लेकर महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, सावरमल बंसल, गजानंद बजाज, पियूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, मुकेश मनिहार, योगेश माहेश्वरी, प्रवीण माहेश्वरी, विमल डागा, पिंकेश पुरी, रेखा परिहार, विक्रम सोनी, राजेश कुदाल, कन्हैयालाल शर्मा, भानुप्रताप व अभिषेक शर्मा सहयोग कर रहे हैं।