
“बोले सो निर्भय,श्री गुरु रविदास महाराज की जय” जैकारों से गूँज उठा फगवाड़ा शहर, श्री गुरु रविदास महाराज जी का 647वाँ प्रकाश पर्व बहुत ही श्रद्धा से मनाया गया, लाखों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
पंजाब क़े ज़िला कपूरथला क़े फगवाड़ा शहर में श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647 में प्रकाश पर्व के संबंध में शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर, चक हकीम से एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसकी अगवाई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सुंदर पालकी द्वारा किया गया, जिसको बहुत ही सुंदर फूलों से सजाया गया था, यह शोभायात्रा फगवाड़ा शहर के बाजारों से होती हुई वापस श्रोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर चक हकीम संपन्न हुई, इस शोभा यात्रा में दूर-दूर से लाखों की गिनती में श्रद्धालु शामिल हुए, श्रद्धालुओं के इलावा शहर के MLA सरदार बलविंदर सिंह धालीवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोमप्रकाश, हल्का इंचार्ज आम आदमी पार्टी सरदार जोगिंदर सिंह मान क़े इलावा समूह धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आगू भी शामिल हुए, जिन्होंने इस खास पर्व पर पहुंचकर संगत को इस पर्व की बधाई दी, इसी बीच सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से सुंदर पालकी को सलामी भी दी गई, संगतो के लिए विभिन्न प्रकार के लंगरों का इंतजाम किया गया और जगह-जगह इस शोभा यात्रा का हार्दिक अभिनंदन किया गया, गुरुद्वारा मैनेजमेंट के प्रधान श्री दविंदर कुलथम जी ने समूह संगत को इस पर्व की बधाई दी और प्रशासन का धन्यवाद किया