A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सिंगरौली में मानव तस्करी व संगठित ब्लैकमेलिंग गिरोह सरई सक्रिय पर सारे हदें पार कर दी अंकुश लगाने की मांग युवा कांग्रेस,नगर परिषद सरई अध्यक्ष,समाजसेवी,पार्षदगण व सरपंच गन्नई व सरपंच चिंनगीटोला ने पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली में मानव तस्करी व संगठित ब्लैकमेलिंग गिरोह सरई सक्रिय पर सारे हदें पार कर दी अंकुश लगाने की मांग युवा कांग्रेस,नगर परिषद सरई अध्यक्ष,समाजसेवी,पार्षदगण व सरपंच गन्नई व सरपंच चिंनगीटोला ने पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली को सौंपा ज्ञापन

देवसर विधानसभा 81के अंतर्गत तहसील सरई क्षेत्र पूर्व से मानव तस्करी व संगठित ब्लैकमेलिंग में महिला लिप्त ।

समाजसेवी प्रेमी सिंह भाटी और अन्य गणमान्य लोगों का कहना है।जो आए दिन किसी न किसी सम्मानित शख्स को या किसी सरकारी कर्मचारी को दुष्कर्म का एग्जाम लगाकर आरोपी बना कर शिकायत करती हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड किया करती है महिला

मामला इन दिनों फिर से प्रकाश में सामने निकलकर आया है जहां उक्त गिरोह की एक महिला के द्वारा सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा समेत दो अन्य तहसील कर्मचारियों पर संगिन दुष्कर्म का आरोप लगाई है।उसके साथ कुछ दलालों का भी नाम उजागर होगा जो उक्त महिला के सहयोगी है।

Related Articles

जिनके आतंक से तंग होकर कोई भी शासकीय सेवा में सरई क्षेत्र में कार्यत अधिकारियों व कर्मचारियों में डर का भय बना।

जिसे लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा।

जिसके संबंध में मंगलवार को युवा कांग्रेस,नगर परिषद सरई अध्यक्ष,समाजसेवी,पार्षदगण,सरपंच गन्नई व सरपंच चिंनगीटोला ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपा है और एक स्वर में मांग की है कि उक्त संगठित गिरोह के सरगना और दलालों के करतूतों की सघन जांच की जाए व न्यायोचित कार्यवाही हो।

पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने उक्त संगठित गिरोह का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने हेतु आश्वासन दिए हैं ।

ज्ञापन सौंपने में रहे सहभागिता सरई नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा सिंह, समाजसेवी व पार्षद प्रेम सिंह भाटी,युवा कांग्रेस सिंगरौली के जिला महामंत्री योगेश पांडेय, चिन्नगीटोला सरपंच गीता देवी वैश्य, गन्नई सरपंच देवकी प्रजापति सहित 3 दर्जन से ज्यादा महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!