
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल से
थाना क्षेत्र के तेनार गांव में रविवार की देर शाम में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है।
थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शिव कुमार बैठा की पुत्री पारो कुमारी 14 वर्ष की शव अपने ही घर में फांसी के फंदे में झूलता हुआ पाया गया। थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक के माता पिता दोनों एक शादी समारोह में भवनाथपुर गए थे घर में दो बहन थी, छोटी बहन घर के बगल में एक शादी समारोह में गई थी। देर शाम में वापस आने के बाद घर का दरवाजा खोलने के लिए प्रयास किया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।
बहुत हल्ला करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने अगल-बगल के लोगों को सूचना दी।आसपास के लोग वहां पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखे तो पारो फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। उसकी स्थिति को देख कर लोगों ने पुलिस खबर किया। पुलिस के आने के बाद गांव वालों ने हत्या का मामला बताते हुए खोजी कुत्ते को बुलाने की मांग करने लगे, पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए। थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। परंतु गहनता से मामले की छानबीन की जाएगी।