पूरे जिले का दौरा करेंगे जमुई सांसद, अरुण भारती शेखपुरा पहुंचते ही सांसद का एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया

👉 शेखपुरा/ जमुई संसदीय क्षेत्र/ नवनिर्वाचित सांसद अरुण भारती : जम्मू संसदीय क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद अरुण भारती गुरुवार को शेखपुरा पहुंचे. संlसद के शेखपुरा पहुंचते हैं, एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया। इस दौरान लोजप्पा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रवक्ता राहुल कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी, वरिष्ठ नेता शंभू यादव समिति का ही दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
* बताते चलें कि सांसद के शेखपुरा पहुंचते ही, कसार, मसौढा और महेशपुर गांव का दौरा किया। जहां हुआ है सो का कुल परिवारों से मिले और मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की। वहीं शेखपुरा सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शेखपुरा विधानसभा की जनता जमुई लोकसभा की जनता ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया है और जो अपना आशीर्वाद दिया है। उसके लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं। कुछ दिनों बाद वह पूरे शेखपुरा जिला का दौरा करेंगे और कहां पर क्या समस्या है। तब तक हम इन समस्याओं को जानेंगे नहीं तब तक समाधान नहीं होगा। 3 जुलाई के बाद शेखपुरा विधानसभा का दौरा करेंगे सांसद। यहां जो भी समस्याएं होगी उसको प्रशासन के समक्ष जोरदार तरीके से उठाकर उसका जो भी सुझाव हो समस्याएं हो सबको कैसे निपटाया जाए। उसका प्रशासन से वार्तालाप करेंगे। अगर प्रशासनिक अधिकारी से पूरा की समस्याओं का समाधान करने में रुचि नहीं दिखाएंगे तो वह बिहार सरकार से मदद लेंगे किंतु हर परिस्थिति में यहां की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
👉 इसे भी पढ़ें : करंट से बंदर की मौत हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, शेखपुरा में लोगों ने निकाली सब यात्रा, 13 दिनों तक चलेगा श्रद्धा का कार्यक्रम
👉 इसे भी पढ़ें: 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभ अवसर पर, स्टार न्यूज़ बिहार की पूरी टीम की ओर से योग दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं….. करें योग रहे निरोग…