
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
कामां, डीग जिले के कामां से खबर
अनियंत्रित होकर नहर के पास खाई में गिरा ट्रैक्टर !
ट्रैक्टर के नीचे दबने से महिला हुई गंभीर रूप से घायल ! हादसे के बाद मौके पर मची चीख- पुकार ! घायलों को उप जिला अस्पताल कामां कराया भर्ती ! पत्नी की हालत नाजुक होने के चलते किया जिला अस्पताल रेफर !
हादसे में पति-पत्नी व पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल !
कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेरा – आसूका पुल की है घटना।