
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
कामां, डीग जिले के कामा क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के भगवान श्रीकृष्ण के
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]भक्तो का आगमन हुआ ! भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली आदिवृन्दावन काम्यवन कामवन धाम में आकर भक्तों ने तीर्थराज विमल कुंड में स्न्नान किये,विमल कुंड पर आंकर विमल विहारी, शनिदेव मंदिर, गोपालजी मंदिर गिर्राजधरण आदि मंदिरों के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया ! साथ की साथ उन्होंने कामवन धाम की पौराणिक मान्यताओं व इतिहास को सुना ! कामवन धाम में चरण पहाड़ी ,भोजन थाली ,लुकलुक कुंड, खिसलनी शिला, भामसुर गुफा ,पंचमपीठ गोकुल चंद्रमाजी ,सप्तम पीठ मदनमोहनजी के दर्शनों का लाभ भी प्राप्त किया ! भक्तों ने कहा कि यहाँ आकर हमे जो अनुभूति मिली है शायद अनेको पुण्य कमाने पर भी नही मिलती !