
छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट
सोनपुर, 6 सितम्बर 2025।
विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 के आयोजन को लेकर शनिवार को सोनपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने की। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मेला आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों से फीडबैक एवं सुझाव लिए गए।
बैठक में बाबा हरिहरनाथ महोत्सव को सात दिवसीय बनाने और रामायण मंचन को पूरे एक माह तक कराने का अनुरोध किया गया। साथ ही स्ट्रीट वेंडर के लिए अलग से जगह चिन्हित करने, तोरण द्वार और पंडाल में एकरूपता रखने, शौचालय एवं स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने तथा पर्यटकों के लिए हाथी/ऊंट सवारी की व्यवस्था पर जोर दिया गया।
बेसिक सुविधाओं पर विशेष बल
आम लोगों के विश्राम हेतु आवश्यक सुविधाओं के साथ समुचित व्यवस्था करने की बात रखी गई। स्नान घाटों पर शौचालयों की पर्याप्त संख्या और उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
- मेला क्षेत्र की साफ-सफाई हेतु निविदा के माध्यम से सेक्टरवार एजेंसी का चयन पूरा।
- अस्थायी पशु अस्पताल की व्यवस्था एवं पशु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को।
- स्नान घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग की तैयारी भवन प्रमंडल को।
- सभी निर्धारित स्थलों पर मेडिकल कैंप और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को।
- पेयजल, शौचालय, बिजली, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सोनपुर, स्थानीय समिति सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
