थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन व ज्वेलरी की दुकान से हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी गये ज्वेलरी व अन्य सामान (कीमत लगभग 02 लाख रुपये) के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.04.2024 को थाना रामकोला पुलिस द्वारा मेहदीगंज अमडरिया तिरहा के पास से पंचायत भवन व ज्वेलरी के दुकान से हुई चोरी की घटना से संबंधित अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की एक अदद टुल्लू पम्प,एक अदद इन्वेटर,5 जोङी पायल सफेद धातु,6 जोङी विछिया सफेद धातु ,4अदद अंगुठी पीली धातु, 2 अदद मंगल सुत्र पीली धातु ,1 जोडी कान की झुमका पीली धातु ,1 जोडी कान का सुई धागा पीली धातु, 1 जोडी टप्स पीली धातु व 1 अदद लोहे की छिन्नी ,1 अदद लोहे की हथौडी, 1 अदद पिलास लोहे की , एक अदद पेचकस लोहे की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत/अनावरित अभियोग-*
1-मु0अ0सं0 514/2023 धारा 457/380/411/414 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 54/2024 धारा 457/380/411/414 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-सुनील नट पुत्र जलील नट सा0 तरकुलहवा थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर हाल मुकाम लालाछपरा पकडीयार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-राजेश कुमार पुत्र बेलदार सा0 हसनगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
*बरामदगी का विवरण-* (कुल बरामद उपरकणो की अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये)
1- एक अदद टुल्लू पम्प,
2-एक अदद इन्वेटर,
3-5 जोङी पायल सफेद धातु,
3-6 जोङी विछिया सफेद धातु ,
4- 4 अदद अंगुठी पीली धातु,
5-2 अदद मंगल सुत्र पीली धातु ,
6-1 जोडी कान की झुमका पीली धातु ,
7-1 जोडी कान का सुई धागा पीली धातु,
8-1 जोडी टप्स पीली धातु
9-1 अदद लोहे की छिन्नी ,
10-1 अदद लोहे की हथौडी,
11-1 अदद पिलास लोहे की ,
12-एक अदद पेचकस लोहे की,
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
01-प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
02-उ0नि0 अभिषेक यादव रामकोला जनपद कुशीनगर
03-उ0नि0 अनिल यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
04-उ0नि0 उपेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
05-का0 हरिनाथ प्रजापति थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
06-का0 राजकुमार यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
07-का0 ध्रुप चन्द्र थाना रामकोला जनपद कुशीनगर