
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित शिक्षा रत्न सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, पूर्व मुख्य सचिव शरद चंद्र बैहार, अश्विनी गर्ग क्षेत्रीय संस्थान भोपाल (एनसीईआरटी) विधायक भगवान दास शोभनानी एवं समूह के संस्थापक दामोदर जैन समन्वयक उमा उपाध्याय की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कन्या उमावि बाकानेर के जनशिक्षक तेजालाल पंवार का सम्मान किया गया।
तेजालाल पंवार अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के तहसील अध्यक्ष होकर वे सतत शिक्षकों को प्रोत्साहन देते हुए नवाचारी एवं रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।स्वयं भी वे अपने निजी व्यय से शिक्षकों का संकुल स्तर पर सम्मानित करते है। इससे पूर्व में भी उन्हें राज्य शिक्षा केंद्र, जिला प्रशासन, रोटरी क्लब, शिक्षक संदर्भ समूह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक संदर्भ समूह विगत 15 वर्षों से रचनात्मक कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान कर विद्यालय को आनंद के घर के रूप में विकसित करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस उपलब्धि पर समाजजनों एवं शिक्षक साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सीर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष क्रांति लाल गेहलोत, प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, भानालाल सोलंकी, लक्ष्मण पंवार आदि ने बधाई दी। उक्त जानकारी तह मिडिया प्रभारी सोहन लाल काग ने दी!