A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमंडलामध्यप्रदेश

मंडला में हुआ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभः जिले के 1.10 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी 1294 टीमें

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ मंडला                          MP मण्डला हेमंत नायक

मंडला में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का रविवार से शुभारंभ हो गया है। मंडला जिला अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ सरोते, सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा सहित ने भी बच्चों को दवा पिलाई।

अतिथियों ने सभी आमजन से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। मोहगांव सीएससी में जनपद अध्यक्ष भवेदी ने अभियान का शुभारंभ किया।

इसी प्रकार बिछिया में नगर परिषद अध्यक्ष चित्रा धुर्वे और बीजाडांडी में सरपंच डुमारी लाल कुम्हरे ने अभियान का शुभारंभ किया।सीएमएचओ डॉ सरोते ने बताया कि प्रदेश करीब 12 वर्ष पूर्व पोलियों मुक्त हो चुका है। लेकिन विश्व स्तर पर “वाईल्ड पोलियो वायरस” का संक्रमण बच्चों में अभी भी हमारे आसपास के देशों में विद्यमान है। पोलियो वायरस वापस आने के खतरे को देखते हुए पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जून तक आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वायके झारिया ने बताया कि जिले में कुल 110560 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए कुल 1294 टीमों (बी टाईप 271 और सी टाईप 1023) का गठन किया गया है। साथ ही 74 ट्रांजिस्ट बूथ और 16 मोबाइल टीम बनाई गई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!