
*चैनपुर: चैनपुर खोपाटोली के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल दोनो गुमला रेफर*
चैनपुर थाना क्षेत्र के खोपा टोली संत अन्ना स्कूल के पास शुक्रवार शाम 6:00 बजे के करीब अनियंत्रित बाइक से गिरने से खड़ियापाड़ा गुमला निवासी 24 वर्षीय अंकित कुजूर एवं साथी 22 वर्षीय कमल एक्का गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर शोभा कांति मिंज ने बतलाया कि अंकित कुजूर का दोनों पैर टूट गया है वही कमल एक्का का दाहिना पैर टूट गया है डॉक्टर शोभा कांति मिंज ने दोनों घायल युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर आई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अंकित अपने साथी कमल के साथ गुमला से बेंदोरा गांव बाइक से आ रहा था पर बेंदोरा नहीं रुक कर वे चैनपुर की ओर बढ़ गये इसी दौरान खोपाटोली के संत अन्ना स्कूल के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने उनकी मदद करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी वहीं स्थानीय लोगों की माने तो दोनों युवक नशे में थे जिस कारण यह दुर्घटना घटी है।