A2Z सभी खबर सभी जिले कीशिमलाहिमाचल प्रदेश

जिला किन्नौर में घरसू नाले में रविवार दोपहर को अचानक बादल फटना

हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के छोटा कंबा के पास घरसू नाले में रविवार दोपहर को अचानक बादल फट गया। नाले का बहाव बढ़ गया और लोग सहमें लेकिन सतर्क हो गए।इस घटना में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, एक जगह से नाले ने अपना रुख बदला और बड़ी पहाड़ी से झरने की तरह पानी का बहाव सतलुज नदी में गिरने लगा और इससे एक़बारगी तो सतलुज नदी का पानी काला हो गया।        वन्दे भारत लाइव टीवी  से विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट  जिला किन्नौर से

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!