
ग्राम बर्जट्टा में महाकावड यात्रा की बैठक संपन्न
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भक्ति व आराधना के पवित्र पावन श्रावण मास के तीसरे सोमवार को समरसता संकल्प महाकावड़ यात्रा वराह नगरी ग्राम बड़ा बड़दा से 28 जुलाई 2025 को हनुमतेश्वर वहादेव मंदिर हनुमत्या तक शिवराम गोपाल कन्नौज जिला पंचायत सदस्य द्वारा निकाली जाएगी।
बताया जाता है कि कावड़ यात्रा का 14वा वर्ष है। इस वर्ष कावड़ यात्रा का विशेष आकर्षण चलित भजन यात्रा, चलित झांकिया, बैंड बाजा, ढोल ताशे और भव्य पुष्प वर्षा रहेगी।
जलाभिषेक के पश्चात शाम 05 बजे से विशाल भण्डारा आयोजित किया गया है।
इस संबंध में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई।
शिवराम गोपाल कन्नौज मित्र मंडल विधानसभा क्षेत्र मनावर ने सभी शिवभक्तों को कावड़ यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की।