
युवती की गोली मारकर हत्या : शव सडक किनारे मिला, शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी पुलिस।पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवेंबिलाड़ामोड़ मार्ग पर बुधवार सुबह एक विवाहिता का शव पड़ा मिला। संभवतया इस महिला की किन्ही अज्ञात बदमाश ने गोली मार हत्या कर शव छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर अज्ञात हत्यारे की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास में लगी है।पाली के सोजत थाना क्षेत्र के बिलाड़ा मोड़ पर सड़क किनारे मिला युवती का शव।
मममतम