A2Z सभी खबर सभी जिले की

सेवानिवृत होने पर संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह का आयोजन* 

*सेवानिवृत होने पर संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह का आयोजन* 

 

*चारामा।* संकुल केंद्र चिनौरी अंतर्गत हाई स्कूल खरथा परिसर में माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक टीआर साहू का सेवानिवृत होने एवं सहायक शिक्षक पंकज कुमार मरकाम का स्थानांतरण होने पर शाला परिवार द्वारा संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्यातिथि टीआर साहू सेवानिवृत प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला खरथा, पंकज कुमार मरकाम सहायक शिक्षक, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत खरथा के सरपंच संतोष जुर्री, उपसरपंच सुनील जुर्री, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सहदेव निषाद, उपाध्यक्ष देवराम नेताम, रामकुमार साहू, संरक्षक छन्नू नाग, सहसचिव असवन कुंजाम, शिक्षाविद शिवप्रसाद नेताम, पूर्व सरपंच अंजोरसिंह नेताम, कृपाराम साहू, कविराम साहू, अजीत सोम थे।

Related Articles

 

प्रभारी प्रधानाध्यापक केएल राणा ने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक टीआर साहू के बारे बताते हुए कहा कि टेश्वर साहू पिता रामप्रसाद साहू माता पार्वती साहू आपकी प्रारम्भिक शिक्षा गृहग्राम जैसाकर्रा में हुई। एवं हाई स्कूल शिक्षा हायर सेकंडरी स्कूल चारामा में हुई। शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति दिनांक एक जनवरी 1986 में तदर्थ रूप में प्राथमिक शाला ईरागांव परिक्षेत्र केशकाल तत्पश्चात दिनांक 12 अगस्त 1986 में पुनः उपशिक्षक के रूप में न्युक्ति प्राथमिक शाला सिंगनपुर में हुई। 8 वर्षों के पश्चात सन 1994 में स्थानांतरण शासकीय प्राथमिक शाला मिचीपारा लंजोड़ा में हुआ। घर की विषम परिस्थिति को देखते हुए 2002 में गृह जिला प्राथमिक शाला भर्रीटोला (चारामा) में स्थानांतरण होकर आए। उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में प्रमोशन होकर पूर्व माध्यमिक शाला खरथा में दिनांक 18 मई 2012 में पदस्थ रहते हुए दिनांक 21 जून 2021 से पुनः पूर्व माध्यमिक शाला खरथा में प्रधानाध्यापक के पद पद 30 जून 2025 तक रहे।

सन 1986 से लेकर 2025 तक 39 वर्ष 5 माह 29 दिन तक शिक्षकीय कार्य करते हुए सेवानिवृत हुए।

आप धीर गंभीर, अल्प भाषी, सहज सरल, एवं सादगी विषय मर्मज्ञ, कर्तव्य निष्ठा आपकी व्यक्तित्व की पहचान है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि शासकीय उत्तरदायित्वों से मुक्त शेष आपका सुखद स्वास्थ्य, समृद्ध, शतायु, जीवन की मंगल कमाना करते है।

प्राचार्य शाश्वत साहू, रावटे सर, प्रधान पाठक केके पम्मार, चेतन जैन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि

 

शिक्षण के प्रति आपके जुनून ने हमारे दिल और दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है। आपकी सेवानिवृत्ति उतनी ही समृद्ध और संतुष्टिदायक हो जितनी आपकी यात्रा हमारे साथ रही है। एक महान शिक्षक का प्रभाव जीवन भर बना रहता है। आपकी विरासत आपकी सेवानिवृत्ति के बाद भी हमें प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहेगी।

आपकी मेहनत, समर्पण और निस्वार्थता ने हमें केवल किताबों से नहीं, बल्कि जीवन से भी कुछ खास सिखाया। जैसा कि कहते हैं, शिक्षक वह दीपक है, जो अपना प्रकाश जलाकर दूसरों को रोशन करता है। आपने हमें यही सिखाया और आपके योगदान के लिए हम हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।

 

इस अवसर पर संकुल समन्वयक दिनेश साहू, चेतन जैन प्राचार्य, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला केके पम्मार, प्राचार्य शाश्वत साहू, केएल राणा, उमंग युवा मंडल के अध्यक्ष तरुण नाग, योगेंद्र नेताम, योगीराज जुर्री, खेमलाल साहू, अवध साहू, अजीत सोम, अवधेश साहू गणमान्य नागरिक गण, पालक गण एवं संकुल से समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!