
जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर)। सीएचसी प्रभारी जहांगीरगंज डॉ. उदय चंद यादव ने शुक्रवार को पीएचसी नरियांव का निरीक्षण किया। जांच में उपस्थिति पंजिका ही नहीं पाई। जानकारी पर बताया कि पंजिका एक कर्मचारी के आवास पर रखी है।
वहीं एक चिकित्सक गैर हाजिर मिले।
करीब एक सप्ताह पूर्व सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया था तो तमाम खामियां निकलकर सामने आई थीं। इसपर सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर करने का निर्देश दिया था, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं हुआ। शुक्रवार को भी हालात बदतर मिले। बात सीएमओ के संज्ञान में आई तो उन्होंने सीएचसी प्रभारी को तत्काल अस्पताल जाकर व्यवस्थाओं को परखने का निर्देश दिया। सीएचसी प्रभारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उपस्थिति पंजिका मांगी तो पहले कर्मचारियों ने उसे खोजा लेकिन जब नहीं मिली तो बताया गया कि पंजिका एक कर्मचारी के आवास पर रखी है। इस पर फटकार लगाई।
मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. रंजीत चंद्र अनुपस्थित मिले। जानकारी हुई कि वह पिछले पांच दिनों से अस्पताल नहीं आ रहे हैं। वे शनिवार को आते हैं और रविवार को जनआरोग्य मेले के बाद चले जाते हैं। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सक का वेतन काटा जाएगा। जो चिकित्सक व कर्मचारी समय से अस्पताल में नहीं आएगा उस पर कार्रवाई होगी।