
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर वन्दे भारत न्यूज से फिरोजाबाद में 28 वर्षीय आकाश की जिला जेल में मौत का मामला सामने आया, कि मौत के बाद परिजनों ने पिटाई का आरोप लगाया, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया,शव रखकर जाम लगा रहे, परिजनों को पुलिस ने खदेड़ा,। पुलिस ने खदेड़ने पर पथराव व लाठी चार्ज हुआ,नाराज भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा पत्थर मारें, पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। नाराज भीड़ ने रोड़ पर खड़ी बाईक में आग लगा दी।। थाना दक्षिण इलाके के हिमाऊपुर का निवासी था युवक