A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेशिमलाहिमाचल प्रदेश
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ऑब्जर्वर हिमाचल में मोर्चा संभालेंगे।
शिमला में होगी चर्चा, प्रचार पर बनेगी रणनीति

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ऑब्जर्वर हिमाचल में मोर्चा संभालेंगे। ऑब्जर्वर की एंट्री के साथ ही कांग्रेस की टिकटों पर फैसले का रास्ता खुलेगा, तो प्रचार पर भी रणनीति बनेगी। दरअसल, कांग्रेस हाइकमान ने जीतने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की मंशा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हिमाचल में तीन ऑब्जर्वर की तैनाती की है। इनमें मंडी सीट के लिए संजय दत्त, हमीरपुर के लिए अनीस अहमद और कांगड़ा सीट के लिए धीरज गुज्जर को ऑब्जर्वर बनाया गया है। ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर ही अब प्रदेश में टिकटों का भी फैसला होने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है।