
सुरत रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर स्नेचिंग और चोरी के किस्से बढ़ने के कारन RPF ने पेट्रोलिंग बढ़ा दिया गया था तब RPF के ASI पेट्रोलिंग कर रहे थे तब वहा बैठे हुए बदमासों को घर जाने के लिए बोला तो बादमासो ने गलीगलोच् किया और पत्थर मारके भाग गये थे तब ASI को पत्थर लगने के वजह से बेहोस हो गए थे उसके बाद उनको अस्प्ताल ले जाया गया था और पत्थर मारने वाले 7 से 8 लोग थे उनके सामने पुलिस फरियाद कर दिया गया है