A2Z सभी खबर सभी जिले की

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यांे औरकर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह की समीक्षा बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यांे और कर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह की समीक्षा बैठक संपन्न

राजस्व संग्रह में कमी आने पर डीएम जताई कड़ी नाराजगी

सभी एसडीएम को 01-01 करोड़ वसूली का लक्ष्य किया निर्धारित

Related Articles

बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी कर कुर्की करने के दिए निर्देश

न्यायालयों में लंबित 10 बर्ष से पुराने लंबित वादों का प्राथमिकता से किया जाए निस्तारण

संजीव रंजनडीएम

अलीगढ़ 19 अगस्त 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों के साथ ही कर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह की समीक्षा की गई। समीक्षा में विकास एवं राजस्व कार्यों में माह जुलाई में जिले की संयुक्त रैंक 37 जबकि विकास में 26 और राजस्व में 56 रही। डीएम ने राजस्व संग्रह में कमी के कारण जिले की गिरती रैंक पर सभी एसडीएम के प्रति कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि राजस्व संग्रह में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने सभी एसडीएम एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह 25-26 तारीख में ही पोर्टल खोलकर देखें और उस पर शत-प्रतिशत फीडिंग करना सुनिश्चित करें ताकि जिले की रैंकिंग पर प्रतिकूल असर न पड़े। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वह तहसील के बड़े बकाएदारों की सूची को अद्यतन रखें और नोटिस जारी की कुर्की करना सुनिश्चित करें। स्टांप पंजीयन शुल्क में अपेक्षानुरूप कमी पाए जाने पर डीएम ने सभी एसडीएम के लिए 01-01 करोड़ की वसूली का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इस दिशा में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने न्यायालयों में लंबित विभिन्न वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 10 साल पुराने सभी वादों का प्राथमिकता से निस्तारण कराते हुए उन्हें जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं एसीएम को निर्देशित किया कि न्यायालयों में लंबित वादों के निस्तारण के लिए अपने स्तर से भी बैठक कर संबंधित की जिम्मेदारी तय करें ताकि वाद निस्तारण में तेजी लाई जा सके। बैठक में एमओयू मॉनिटरिंग, डिजीशक्ति पोर्टल, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, पीएम आवास शहरी, आईजीआरएस, तालाब आवंटन, एंटी भू-माफिया, अभिलेख त्रुटि सुधार, पैमाइश समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट समेत सभी एसडीएम, एसीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!