
अलीगढ़ न्यूज़
मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में टीबी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
अलीगढ़ 19 अगस्त 2025 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी के निर्देशन में मंगलवार को एक दिवसीय टीबी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मलखान सिंह जिला चिकित्सालय सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में एसटीएस एवं टीबीएचवी को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित नवीनतम जानकारियाँ प्रदान की गईं। प्रशिक्षण का संचालन विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ. अरविन्द आकसामी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा द्वारा की गई।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को टीबी की समय पर पहचान, नोटिफिकेशन, रोगियों की सही जांच व इलाज सुनिश्चित करने व सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही निक्षय पोर्टल में हाल ही में हुए बदलावों जैसे- रोगियों की रीयल टाइम ट्रैकिंग, उपचार अनुपालन निगरानी, रिपोर्टिंग सिस्टम में सरलता, लाभार्थियों को डीबीटी भुगतान की नई व्यवस्था के साथ ही नई योजनाओं जैसे- निक्षय मित्र पहल (रोगियों को पोषण, आर्थिक व सामाजिक सहयोग), समुदाय आधारित DR-TB प्रबंधन, टीबी चैंपियन्स की भूमिका का सुदृढ़ीकरण, नई प्रोत्साहन योजनाएँ एवं निक्षय पोषण सहायता का सरलीकरण बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ब्लॉक व ग्रामस्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण के माध्यम से सभी एसटीएस एवं टीबीएचवी अपने क्षेत्र में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर पाएंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने कहा कि जिले में टीबी रोगियों की पहचान और उपचार में बेहतर प्रगति हो रही है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से कार्यकर्ताओं की क्षमता में वृद्धि होती है और हम सभी मिलकर टीबी उन्मूलन अभियान को गति देंगे।
डब्लूएचओ सलाहकार डॉ. अरविन्द आकसामी ने कहा कि टीबी से लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है समय पर जांच और उपचार। आज दिए गए प्रशिक्षण से जिले के सभी फील्ड कर्मियों को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी, जिससे रोगियों तक सेवाएं समय पर पहुंच सकेंगी। जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को व्यवहारिक जानकारी व तकनीकी मार्गदर्शन मिलता है। निक्षय पोर्टल में हुए नवीन बदलाव और नई योजनाओं की जानकारी से जमीनी स्तर पर टीबी रोगियों तक सेवाओं की पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे