
अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी पलिया कलां
सतेन्द्र कुमार राठौर
बिजुआ खीरी बिजुआ छेत्र के जंगली नाथ गांव में चोरों ने पांच घरों में देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी की ये वारदातें ध्रुव सिंह, श्रवण सिंह,शेर सिंह, कायम सिंह, और गजराज सिंह के घरों में हुई जिससे छेत्र में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है आपको बता दें कि बिजुआ छेत्र के गांव जंगलीनाथ में दो दिन पूर्व चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है चोरों ने पांच घरों में हाथ साफ किया पीड़ितों के अनुसार चोरों ने सोने चांदी के जेवर सहित नगदी लेकर फरार हो गए जिससे यह पता चलता है कि चोरों के हौसले काफी बुलन्द है और इनमें पुलिस का कोई भय नहीं है जिससे पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि चोरों ने बक्से उठाकर खेतों में फेंक दिया था घटना की सूचना
मिलते ही मौके पर पहुंची भीरा पुलिस व बिजुआ चौकी पुलिस; ने जांच शुरू कर दिया है ।
जंगली नाथ गांव में इतनी बड़ी चोरी देखकर ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल ग्रामीणों ने बताया इतनी बड़ी चोरी और किसी को कानों कान खबर नहीं