A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

वर्ल्ड हेल्थ डे पर छात्रों ने करी फूट पार्टी

वंदे भारत लाइव न्यूज़ Tv


राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

 

वर्ल्ड हेल्थ डे पर छात्रों ने करी फूट पार्टी

Related Articles

नगर क्षेत्र के 15 वर्ष पुराने विद्यालय नेशनल पब्लिक स्कूल में नवीनसत्र प्रारम्भ हो गया है । ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ पर छात्रों को इस स्कूल के अध्यापकों द्वारा डेमोंने ध्वस्थ शरीर के महत्व को समझाया गया। उन्हें इस माध्यम बात के लिए प्रोत्साहित किया गया कि किस प्रकार फलों के सेवन से वह अपने दैनिक जीवन को स्वस्थ और निरोगी रख सकते हैं। फल के सेवन पर जहाँ उन्हें स्वास्थ्यप्रद बातों से अवगत कराया गया वही दूसरी तरफ जंक फूड से दूर रहें इस बात की शिक्षा दी गई। जंक फूड से हमारे शरीर के स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभावों से अवगत करा करके इसके सेवन से बचने की सलाह और शिक्षा बच्चों को अध्यापकों द्वारा दी गई। इस अवसर पर छोटे-बड़े खेल, कविताएँ, बच्चों से कराई गई तथा छात्रों को प्रोजेक्टर पर भी वीडियों के माध्यम से फूट-फलों की उपयोगिता को दिखाया गया। एवं अन्य गतिविधियों में वहाँ के छात्रों ने प्रतिभाग किया । विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कुछ विभिन्न प्रकार के खेलों में जो फलों से सम्बान्धीत थे उनमें विजेता छात्रों के पुरस्कृत भी किया गया जिसमें ‘फलों की पहचान करने में P।G. के नन्हें बच्चों में प्रथम स्थान आरव, द्वितीय स्थान चित्रा, तृतीय स्थान चीप्ती ने प्राप्त कर पुरस्कार पाया। इसी प्रकार एक एक अन्य खेल- सीडस है विंग गेम ” में UKG के बच्चों में आराध्या ने प्रथम, शोरवी ने द्वितीय, आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार खेलों द्वारा बच्चों को फलों के महत्व को जानकारी के साथ पुरस्कृत किया गया एवं ने इससे उन्हें यह की प्रेरणा मिली कि सभी छात्रों को विद्यालय के कार्यक्रमों में होने वाले शिक्षण कार्यकमें के साथ-साथ अन्य मुनोरंजक कार्यक्रमों में भी अपनी पूर्ण सहभागिता सभी छात्र सुनिष्चित करें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!