लखीमपुर खीरी

जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं पत्रकारों पर फर्ज़ी मुकदमों में फांसना आदि मुद्दों को लेकर पत्रकारों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी पलिया कलां

सतेन्द्र कुमार राठौर

जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं पत्रकारों पर फर्ज़ी मुकदमों में फांसना आदि मुद्दों को लेकर पत्रकारों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

एक सितम्बर को पत्रकारों का दस सदस्यीय दल जनपद खीरी से पैदल चलकर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेगा भेंट

लखीमपुर-खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। विभागीय भ्रष्टाचारी अधिकारियों को पत्रकार फूटी आंख नहीं भाते जिसकी बानगी स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार को चार पत्रकारों पर भारी पडा खबर संकलन को गये पत्रकारों पर फर्ज़ी मुकदमा लगा दिया गया और विभाग में किस तरह का गंदा खेल खेला जा रहा जो किसी से छुपा नहीं है लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संज्ञान न लिया जाना चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जिसको लेकर पत्रकारों ने भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने के लिए जनपद लखीमपुर खीरी से लखनऊ पैदल जाने का संकल्प लिया है इसी क्रम में बुधवार को पत्रकारों ने ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। और 1 सितम्बर को जिला अधिकारी कार्यालय 10 बजे दस सदस्यीय दल लखनऊ के लिए पदयात्रा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करेगा बताते चलें ज्ञापन में जनपद खीरी में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न और थोक के भाव लिखे जा रहे फर्जी मुकदमों से अब देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों/पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करना मुश्किल ही नहीं असंभव हो गया है। हालत यह हो गए हैं की सच्चाई उजागर करने पर दोषियों पर उनका मुंह बंद कर दिया जा रहा है। जबकि पत्रकारों के पास प्रयाप्त सबूत उपलब्ध है जिले के कई विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और सीएमओ के बड़बोलेपन भ्रष्टाचार जिला अस्पताल में अश्लील कृतों की सीडी देकर घटनाक्रम से रूबरू कराते हुए कार्यवाही किए जाने एवं पत्रकारों का उत्पीड़न रोके जाने। फर्जी मुकदमों पर रोक लगाई जाने सहित तमाम अन्य गंभीर मुद्दों पर वार्ता की जाएगी जिले में बाढ़ राहत राशि वितरण घोटाला तालाबों और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे में बेपटरी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था फर्जी अस्पतालों का संचालन आदि प्रमुख मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग। प्रमुख मुद्दे होंगे पदयात्रा में कमल मिश्रा संपादक तराई विचार पत्रकार, राजू शुक्ला, विशाल भारद्वाज, मनोज मिश्रा, शमशेर खान, नित्यानंद बाजपेई,
ज्ञान प्रकाश तिवारी, विजय कुमार मौर्य, संजय कुमार, विजय मिश्रा, शामिल होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!