
*आजकल रिश्तेदारी निभाना या व्यवहार निभाना कितना मंहगा है कि एक व्यक्ति को उसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी आपको बता दें कि गोला के मोहला पश्चिमी दीक्षिताना ईदगाह के समीप एक ताला बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना*
*परिवार जन के सभी लोग गए हुए थे मोहम्मदी,*
*सूत्रों के मुताबिक चोरों ने लगभग 14 तोला सोना व 400 ग्राम चांदी व डेढ़ लाख रुपए की नकदी पार कर दी भवन स्वामी के होश उड़ गए हैं पूरे जीवन की कमाई लुट गई*
*मकान में ताला पड़ा देख चोरो ने लाखों रूपये के जेवर व नगदी पर हाँथ साफ कर दिया*