A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश
वन ग्राम झीना में पानी की भीषण संकट पानी की संकट से जूझ रहे हैं बैगा जनजाति के लोग
मंडला वन ग्राम झीना में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं बैगा जनजाति के लोग

मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत पलेहरा के वन ग्राम झीना में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं बैगा जनजाति के लोग ग्रामीणों ने बताया वन ग्राम झीना में आधे से ज्यादा गांव में पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या हो रही हैं उन्होंने बताया जब नलजल योजना के माध्यम से पाइप लाइन घर घर लगा रहे थे तो बड़ी आशा थी कि गांव में पानी पहुंचे पर जबसे पाइप लाइन बिछाई गई तबसे आज तक पानी नहीं पहुंची है ग्राम वासियों ने बताया इन तीन महीना में सबसे ज्यादा पीने को पानी की समस्या हो रही है बता दें वन ग्राम झीना में पानी की भारी समस्या हो रही है इस बारे में विभाग को कई बार अवगत कराया गया पर समस्या का समाधान नहीं हुआ