Lok Sabha Chunav 2024
लोकसभा के दूसरे चरण में महाराष्ट्र में 59.63 प्रतिशत मतदान

समीर वानखेड़े महाराष्ट्र:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हुआ और शाम 6 बजे तक औसतन 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में कुल आठ लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:
➡️ बुलढाणा- 58.45 फीसदी
➡️ अकोला- 58.09 फीसदी
➡️ अमरावती – 60.74 प्रतिशत
➡️ वर्धा- 62.65 प्रतिशत
➡️ यवतमाल – वाशिम – 57.00 प्रतिशत।
➡️ हिंगोली- 60.79 प्रतिशत
➡️ नांदेड़ – 59.57 प्रतिशत
➡️ परभणी- 60.09 फीसदी