
बाबू बालेश्वर के बताएं मार्गों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजली
राठ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि सोमवार को कबीर चौरा मंदिर सिकन्दरपुरा में ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई गई। पत्रकारों ने उनके चित्र पर दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित किया। ग्रामीण पत्रकारिता का भविष्य और चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किया व विस्तार से पत्रकारिता में चुनौतियां और तमाम अहम बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एसोसिएशन के जिला महासचिव जयशंकर त्रिपाठी ने विषय परिवर्तन करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा हर तरफ चुनौतियां हैं। ऐसे में पत्रकारिता से जुड़े लोगों को हमेशा इसका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता तपस्या की तरह है और पत्रकार को एक साधक का जीवन व्यतीत करना चाहिए। अभाव में अपने स्वभाव को कायम रखने वाला ही जीवट हो सकता है। पत्रकारिता आज बाजारवाद के जबरदस्त प्रभाव में है। बाजारवाद का प्रभाव पत्रकारिता और पत्रकार दोनों को तमाम सारे सही तथ्यों से दूर कर रहा है जो पत्रकारिता के लिए घातक है। ऐसे में पत्रकारों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह बाजारवाद के प्रभाव से बचते हुए इमानदारी और सत्यता के साथ पत्रकारिता करें। कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने संगठन की स्थापना ऐसे दौर में किया जब पत्रकारिता और पत्रकार चुनौतियों से गुजर रहे थे। तहसील अध्यक्ष राठ रामसिंह राजपूत ने कहा की पत्रकारों को अपने सम्मान के साथ अपने पेशे से जुड़े लोगों के सम्मान की सुरक्षा के लिए हमेशा आगे आकर प्रयास करना चाहिए। संगठन की उत्पत्ति का आधार ही यही है वह पत्रकारों के विषम परिस्थितियों के समय एकजुट होकर संघर्ष करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक मनोज शास्त्री ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि संगठन पत्रकार हितों और सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा से संघर्ष करता रहा है और आगे भी जब कभी किसी पत्रकार के सामने संकट आएगा तो संगठन हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा। ब्लाक अध्यक्ष सुनील राजपूत ने कहा कि पत्रकारों को इस बात को लेकर सतर्क रहना होगा कि उनके द्वारा पत्रकारिता के दौरान कोई ऐसा आचरण न हो जिससे कि सवाल खड़ा हो। इससे पूर्व सभी अतिथियों को बाबू बालेश्वर लाल की स्मृति में प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देवेंद्र राजपूत, शीतू सेंगर, देवेंद्र कुमार, महिपाल लोधी, इरफान अली सहित अनेको पत्रकार मौजूद रहे।