A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अवैध कोयला लदी बोलोरो को फूंका ।

लोगों का आरोप तेज रफ्तार से चलते हैं अवैध कोयला लदी वहन , विरोध करने पर तस्कर देते धमकी , पुलिस कुछ नहीं करती।

संवाददाता श्यामलाल किस्कू  धनबाद-  राजगंज सिजुआ मार्ग के कुष्ट अस्पातल के समीप मंगलवार के रात दो बोलेरो वाहनों की बीच हुई टक्कर के बाद बावल मचा । एक बोलेरो में अवैध कोयला लदा हुआ था। जबकि दूसरे में पैंसेजर थे ।इस घटना में दो लोग जख्मी हुए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोयला लदी बोलोरो को आग के हवाले कर दिया। बोलेरो जल कर रख हो गया ।इस दोरन लोगों ने पुलिस के खिलाफ जाम कर नारे बाजी की मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों समझने का प्रयास किया लोगों ने पुलिस की बात नहीं मानी । ग्रामिणों का आरोप था कि कोयला लदी वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं। इसके करण आये दिन हादसा होते रहतें हैं।  सुचना पर दमकल पंहची लेकिन ग्रामीणों ने बोलेरो में लगी आग को बुझाने नहीं दी । सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई । कतरास थाना प्रभारी  मुकेश चौधरी ने कहा सड़क मार्ग से अवैध कोयला लदी वाहन नहीं चलेगा । अवैध कोयला डिपुओं पर भी करवाई होगी  तेज रफ्तार वाहनों पर अब पुलिस की नजर रहेगी ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!