
श्याम लाल किस्कू संवाददाता धनबाद – रणधीर प्रसाद वर्मा चौक धनबाद में कांग्रेस के दो गुट में भिड़ंत में जोरदार मारपीट हुआ। बीस मिनट तक रणधीर वर्मा चौक रणक्षेत्र तब्दिल हो गया राशीद अंसारी दुसरा गुट एनुल हक गुट में जाम कर मारपीट हुई। विरोध मार्च के दौरान तु तू मैं मैं के बाद मारपीट में काई पत्रकार एंव छाया चोटिल हुए। स्थानीय लोगों के हास्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। मिडीया कर्मी के उपर हमला के विरोध में धनबाद संसाद ढुलू महतो ने कड़ी निन्दा की । उन्होंने कहा मिडीया कर्मी के उपर हमला करना कांग्रेस का नाकामी दर्शता है। मिडीया कर्मी पर हमला राष्ट के चतुर्थ स्तंभ पर हमला बताया। उधार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सानतोष सिंह ने कहा पहले से आपसी विवाद था ।