
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
वचन पूरा होने पर मां राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर के पुजारी ने काटी अपनी जीभ, जिला अस्पताल रेफर खीरी: के विकासखंड निघासन अंतर्गत ग्राम गुलरीपुरवा में स्थित मां राज राजेश्वरी दुर्गा माता मंदिर के पुजारी बाबा रामस्नेही दास ने अपनी जीभ काटकर मां दुर्गे के मंदिर में चढ़ा दी। जीभ काटने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। फिर मंदिर परिसर और उसके आस-पास भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी बाबा की हालत खराब होते देख उन्हे सीएचसी निघासन में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।ग्रामीणों के अनुसार राज राजेश्वरी मां दुर्गा मंदिर गुलरीपुरवा के पुजारी रामस्नेही दास का कोई वचन पूरा होने पर रविवार अमावस्या के दिन दोपहर में दुर्गे मां की प्रतिमा के सामने बैठकर रुमाल से अपनी जीभ खींचकर ब्लैड से काट दी जब वहां पर मौजूद लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो आनन फानन में उन्हें निघासन सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल सुरेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की वहीं सीएचसी अधीक्षक पीके रावत ने बताया की जीभ कटने से खून ज्यादा बह गया है, अच्छे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है 35 वर्षों से नही ग्रहण किया अन्न का दाना मां राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर के पुजारी रामस्नेही दास मां की भक्ति में इतना लीन हो गए की लगभग 35 वर्षों से अन्न का एक भी दाना ग्रहण नहीं किया उन्होने अन्न को त्याग कर सिर्फ फलो का सेवन किया और आज वो केवल फल ही खाते आ रहे हैं।