डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर कई घायल *लखीमपुर खीरी

वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर कई घायल
*लखीमपुर खीरी
। लखीमपुर खीरी के बेहजम रोड गूमचीनी चौराहे का है।जहां पर एक भीषण सड़क एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दो कार में जाकर लड़ी जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकराई और दूसरी वही एक मकान में के पास जाकर गिरी लोगों का कहना है की डंफर बहुत तेज था लोगों का कहना है की लोगों को बहुत चोट आई है। और लोगों ने बताया कि डायल 112 को फोन किया लेकिन लगा नही। लोगों ने एंबुलेंस को फोन करके घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचा दिया है वही दोनों कार क्षतिग्रस्त अवस्था में वही पड़ी है। और डंफर को लोगों ने पीछा किया तो वह गोलवापुर के पास एक पेट्रोल पंप पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने यह भी बताया कि यहां पर दो ईट भट्ठे लगे हुए है आए दिन डंपर मिट्टी लेकर तेज स्पीड में निकलते है।भट्ठे के मालिकों से भी कहा गया है। लेकिन उनसे कहने का कोई फायदा नही अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेगे।।*