A2Z सभी खबर सभी जिले कीलखीमपुर खीरी

उड़ते ड्रोन से दहशत आखिर क्या है चोरी का राज

गांव में रात फर पहरेदारी कर रहे ग्रामीण

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी पलिया कलां

सतेन्द्र कुमार राठौर

लखीमपुर खीरी

उड़ते ड्रोन से दहशत: आखिर क्या है चोरी का राज

 

Related Articles

गांव में रातभर पहरेदारी, लोग सहमे-सहमे जागते रहते

 

 

पिछले कुछ दिनों से गांव-गांव में एक अजीब दहशत का माहौल है। लोग कहते हैं कि रात के अंधेरे में एक उड़ता हुआ ड्रोन गांव के ऊपर मंडराता दिखाई देता है। कई जगहों पर ग्रामीणों ने इसे देखने का दावा किया है।

 

लोगों का कहना है कि जिस तरह पहले “मुहनुचवा” और “चोटी चोर” की चर्चा ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, अब उसी तरह यह “ड्रोन रहस्य” लोगों की नींद उड़ा रहा है। गांव की गलियों में लोगों के झुंड लाठी-डंडे लेकर घूमते नजर आ रहे हैं।

 

प्रशासन का कहना है कि अफवाहों से बचना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए।

 

सवाल अब भी बाकी हैं

 

क्या वाकई में ये ड्रोन चोरी का हिस्सा हैं

 

या फिर यह सिर्फ एक डर और अफवाह है

 

 

सच जो भी हो, लेकिन फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और लोग जाग-जागकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!