
जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, ( आई.पी.एस.) की अध्यक्षता में जिले के पुलिस अधिकारीगणों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित का आयोजन किया गया। जिसमें वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली, श्रीमती शालिनी राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना, राजेन्द्र कुमार बुरड़क पुलिस उप अधीक्षक कोटपूतली, शिप्रा राजावत, पुलिस उप अधीक्षक विराटनगर, कृतिका यादव, पुलिस उप अधीक्षक बहरोड सचिन शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक नीमराना तथा जिले के समस्त थानाधिकारीगण उपस्थित हुये ।
अपराध गोष्ठी के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई द्वारा आपराधिक आंकडों का गत वर्ष से तुलना करते हुऐ लोकल एवं स्पेशल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही में वृद्धि करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात प्रबन्धन करने, मोटरव्हीकल एक्ट में प्रवर्तन की कार्यवाही करने, आपराधिक प्रवृति के बदमाशान के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, राजपासा की कार्यवाही करने व सक्रिय अपराधियों, हार्डकोर अपराधी, एच.एस. के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, लम्बे समय से लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अधिकाधिक निरोधात्मक कार्यवाही कार्यवाही करने पोक्सो, बलात्कार, महिला अत्याचार व एस. सी. / एस.टी. के अन्तर्गत दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर दो माह की अवधि में निस्तारण करने, थाना पर पैण्डिंग चालान / एफ. आर. शीघ्र न्यायालय में पेश करने, विभिन्न अपराधिक प्रकरणों में वांछित अपराधियों स्थाई वारन्टियों, उद्घोषित अपराधियों, ईनामी संगठित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, चोरी / नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु मुख्य बाजार, मुख्य चौराहे, बैंक, एटीएम, धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बढते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग व कार्यवाही करने, न्यायालय से प्राप्त सम्मन / वारन्ट / नोटिसों की समय पर तामील करवाने एवं साईबर अपराधों के संबंध में आमजन को जागरूक व सचेत कर साईबर अपराधों में कमी लाने, आसूचना तंत्र को मजबूत करने व समय पर सूचनाऐं उच्चाधिकारियों को देने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये । साथ ही आमजन के साथ मधुर व्यवहार करने व उनकी समस्याओं का निराकरण करने व पुलिस व्यवहार व कार्य प्रणाली में पारदर्शिता रखने इत्यादि के संबंध में भी विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये गये ।